Navi App क्या है, Navi App से पैसे कैसे कमाए, Navi App Safe है या नहीं ,Navi App से Loan कैसे ले, Download कैसे करें, Navi App Review, Refer and Earn ( What is Navi App In Hindi, How to Earn From Navi App, is Nave App Safe or Not, Navi App Review, navi app kya hai in hindi )इन सारे सवालो के जबाब आज आप को यह मिल जाएँगे
हेलो दोस्तों Sahijaankari में आप लोगो का स्वागत है, आज हम आपको नवी अप्प के बारे में बताएंगें , की आप कैसे इसके द्वारा पैसे कमा सकते हो wihout investment और लोन कैसे ले सकते हो और कितना ले सकते हो, लोन लेने का eligibility क्राइटेरिया क्या है, बिना income source के Student होकर भी Loan kaise ले सकते हो यह सब आपको आगे पढ़ने पर पता चलेगा
Navi App क्या है (Navi App Kya Hai ) ?
दोस्तो Navi Mobile App एक Personal Loan और Home Loan App होने के साथ – साथ Sip और Mutual fund में निवेश करने का साधन भी है , और इसके ज़रिए 30000 रुपये तक कमाए जा सकते हैं वह भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के, और वो कैसे होगा यह सब हम आगे Step-by-Step जानेगें
नवी एप्प की विशेषताएं
एप्प का नाम | Navi |
उधार की राशि | ₹10000 – ₹20 lakh |
Collateral | Not Required |
Rate of interest | 9.9% – 45% |
कार्यकाल | 3 से 72 महीना |
foreclosure charges | Nil |
प्रोसेसिंग फी | 3.99% – 6% तक |
Navi App से पैसे कैसे कमाए (How to Earn from Navi App) ?
दोस्तों नवी एप से पैसे दो तरीको से पैसे कमाए जा सकते हैं:
1. निवेश के साथ ( With Investment)
2. निवेश के बिना ( Without Investment )
1. निवेश के साथ ( With Investment)
- Navi Mutual Fund की सहायता से : दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की अब आप मात्र ₹10 इंवेटमेंट करके Navi App की सहायता से एक साइड इनकम जेनेरेट कर सकते है या फिर कहें की अपने फ्यूचर को कुछ हद्द तक सिक्योर कर सकते हैं, इस App के जरिये आप अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि US Market में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और वह भी मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹10 से ही स्टार्ट होता है , अब आपको Apple, Facebook, Google, Microsoft और इस जैसी और भी बड़ी- बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा प्रोसेस की जरूरत नहीं है , अब आप चाहें तो इन कंपनियों में Navi App के जरिये इन्वेस्टमेंट स्टार्ट कर सकते हैं
- Navi Gold में इन्वेस्टमेंट करें: दोस्तों जैसा की आप जानते है सोना(gold ) कितना कीमती है, और इसकी कीमत दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है , बहुत से लोग सोने में इन्वेस्ट करते हैं , कही गहनों के रूप में तो कही सोने की बिस्किट खरीदकर घर पे रकझते हैं , लेकिन दोस्तो जैसा की आपको मालूम है घर पर सोना रखने की की एक लिमिट है , लिमिट से ज्यादा सोना रखने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है. तो दोस्तों इस हालत में , Navi app के जरिये सोने में इन्वेस्ट करना एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है , अब आप अपना इन्वेस्टमेंट मिनिमम ₹1(one rupee ) से स्टार्ट कर सकते है जरूरी नहीं है की आप हज़ारों या लाखों में इन्वेस्ट करें , बस इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करिये बौर धीरे धीरे इन्वेस्टमेंट की राशि को बढ़ाते जाईये, और और कुछ सालों बाद आप पाएंगे की आपके पास अच्छा खासा अमाउंट इकठ्ठा हो गया है, जो की आपके अच्छे बुरे समय में एक अहम् भूमिका निभाएगा।
2. निवेश के बिना ( Without Investment )
- Refer and Earn Feature Se : दोस्तों, Navi एक इन्वेस्टमेंट के साथ – साथ Home Loan और Personal Loan ऐप्प भी है, और इसी सुविधा के चलते नवी एप्प अपने users को फ्री में पैसा बाँट रहा है, जी हाँ दोस्तों अब आप Navi App की सहायता से ₹30000 तक कमा सकते है और वो भी बिना किसी इन्वेस्ट मेन्ट के बस आपको कुछ सामान्य से स्टेप्स फॉलो करने होंगे: Download Navi App -> SignUp with Your Mobile Number -> Put The OTP -> Fill All Your Personal Details -> Go to Profile (down right corner) -> Share & Earn -> Share Via Whatsapp [अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें -> ओटीपी डालें -> अपने सभी व्यक्तिगत विवरण भरें -> प्रोफ़ाइल पर जाएं ( नीचे दाएं कोने में ) -> शेयर करें और कमाएं -> व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करें] प्रति रेफरल 300 से 1500 रुपये कमा सकते हैं.
Navi App Safe है या नहीं (Navi App Safe Or Not)?
दोस्तों, Navi App RBI से approved है तो आपको चिंता करने को कोई जरूरत नहीं है, यह पूर्णतया सुरक्षित (safe) है, आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते हैं, में यहाँ पर RBI से approved सभी NBFC( Non Banking Financial Company ) की लिस्ट का लिंक डाल रहा हु आप चेक कर सकते हैं
Navi App से Loan कैसे ले (Navi App Se Loan Kaise Le)?
दोस्तों नवी अप्प में लोन लेना बहुत आसान है, आप बस हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- Step -1 : सबसे पहले अप्प डाउनलोड करें, डाउनलोड लिंक नीचे दी गयी है उस पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
- Step – 2 : अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें -> ओटीपी डालें -> अपने सभी व्यक्तिगत विवरण भरें
- Step – 3 : Home पर जाएँ, फिर स्क्रीन पर आपको Cash Loan का ऑप्शन दिखायेगा उस पर क्लिक करें, अब इस Step से नागे बढ़ने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, तो उनको लेकर बैठें: 1. PAN Card ( पेन कार्ड ), 2. Aadhar Card ( आधार कार्ड )
- Step – 4 : अब जो-जो जानकारी आपको एप्लीकेशन पूछेगा वो सब डालते जाईये , आपका नाम( id Proof ) के आधार पर, पता, पेन कार्ड नंबर , आधार कार्ड नंबर, एनुअल इनकम, बस इतना डालने पर आपको पता चल जायेगा की आप कितने लोन अमाउंट के लिए एलिजिबल हैं.
- Step – 5 : एलिजिबल अमाउंट पर क्लिक करें, फिर आपको अपना बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी होंगी जिसमे आप लोन लेना चाहते हैं , याद रहे जिस बैंक अकाउंट में लोन की राशि ट्रान्सजेर होगी उसी अकाउंट से आपकी मंथली emi का भुगतान होगा.
Navi App Download कैसे करें ?
Navi App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है , अगर आप एंड्राइड उपयोग करते है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “Navi App” लिखकर सर्च करें और App आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा फिर उसे इनस्टॉल कर लें। और अगर आप ios (एप्पल) उपयोग करते है तो आपको App Store पर जाना होगा और वह पर टाइप करना होगा “Navi App” फिर जो app आएगा उस पर GET के बटन पर क्लिक कर इनस्टॉल कर लें, बस इतना ही करना होगा , या फिर Step – 1 में दिए गए बटन पर क्लिक कर डायरेक्ट अप्प डाउनलोड कर सकते हैं.
Navi App कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है
Navi App se Refer and Earn karke Paise Kaise Kamaye ?
नवी ऐप को अपने दोस्त या फॅमिली मेंबर्स को शेयर करके ₹30000 रुपये तक कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले नवी ऐप को डाउनलोड काना होगा, और डाउनलोड कैसे करते है यह सब आपको इसी आर्टिकल में ऊपर की ओर पढ़ने पर मिल जायेगा. डाउनलोड करने के पश्चात ये steps फॉलो करें: SignUp with Your Mobile Number -> Put The OTP -> Fill All Your Personal Details -> Go to Profile (down right corner) -> Share & Earn -> Share Via Whatsapp [अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करें -> ओटीपी डालें -> अपने सभी व्यक्तिगत विवरण भरें -> प्रोफ़ाइल पर जाएं ( नीचे दाएं कोने में ) -> शेयर करें और कमाएं -> व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करें] प्रति रेफरल 300 से 1500 रुपये कमा सकते हैं.
Navi app Customer Care Number ( नवी ऐप ग्राहक सेवा नंबर )
Navi App पर Cash Loan की जानकारी के लिए
- Email: help@navi.com
- Phone number: +91 8147544555
Navi App पर Home Loan की जानकारी के लिए
- Email: help@navi.com
- Phone Number: +91 8147544555
Navi App पर Mutual Fund की जानकारी के लिए
- Email: mf@navi.com
- Phone Number: +91 8147544555
Navi App पर Health Insurance की जानकारी के लिए
- Email: insurance.help@navi.com
- Phone Number: +91 8147544555
मोबाइल से लोन कैसे ले ?
Navi App को मोबाइल में डाउनलोड कर ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर लोन लिया जा सकता है
नवी से कितना लोन मिल सकता है?
₹10000 से लेकर ₹20 लाख तक का लोन मिल सकता है, लोन अमाउंट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है
Very nice content
Full of knowledge
It helped me alot
Thank you
thanks for your valuable appreciation